नई दिल्ली: दिल्ली में एंटी करप्शन ब्यूरो ने ओखला में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया है।
पढ़ें :- Viral Video: बारात के दौरान आतिशबाजी में पटाखे की एक चिंगारी से जलकर राख हुई दूल्हे की कार
बताया जा रहा है कि यह मामला दिल्ली के वक्फ बोर्ड के कामकाज में वित्तीय हेराफेरी का है जहां अमानतुल्लाह खान ने 32 व्यक्तियों को अवैध रूप से भर्ती किया था।
उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा था। दिल्ली वक्फ बोर्ड के तत्कालीन सीईओ ने इस तरह की अवैध भर्ती के खिलाफ स्पष्ट बयान देते हुए ज्ञापन भी जारी किया था। एंटी करप्शन ब्यूरो के मुताबिक अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियों को अवैध रूप से किराए पर भी दिया था। उन पर आरोप यह भी है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के धन का दुरुपयोग किया गया।
एंटी करप्शन ब्यूरो ने इनपुट के आधार पर दिल्ली की टीमों ने 4 जगहों पर छापेमारी की इन जगहों से 24 लाख नगद और दो अवैध और बिना लाइसेंस के हथियार और कारतूस बरामद किए गए।