Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. SC में बुधवार-गुरुवार को रेगुलर मामलों की सुनवाई नहीं, बल्कि इनकी जगह ट्रांसफर याचिका, बेल केस और दूसरे मामले होंगे लिस्ट

SC में बुधवार-गुरुवार को रेगुलर मामलों की सुनवाई नहीं, बल्कि इनकी जगह ट्रांसफर याचिका, बेल केस और दूसरे मामले होंगे लिस्ट

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना (Chief Justice of India Justice Sanjeev Khanna) ने जब से कमान संभाली है तभी से ही सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। जस्टिस खन्ना लगातार पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ (Former CJI DY Chandrachud) की व्यवस्था को बदलाव करते नज़र आ रहे हैं।

पढ़ें :- Pegasus Hacking Controversy : US कोर्ट ने NSO ग्रुप को सुनाई सजा, WhatsApp की बड़ी जीत

अब जस्टिस खन्ना ने एक और अहम फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि बुधवार-गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में रेगुलर मामलों की सुनवाई नहीं होगी बल्कि इनकी जगह ट्रांसफर याचिका, बेल केस और दूसरे मामले लिस्ट होंगे।

बता दें कि इससे पहले सीजेआई खन्ना (CJI Khanna) ने वकीलों को झटका देते हुए मामलों की तत्काल लिस्टिंग और मौखिक तौर पर सुनवाई बंद करवा दी थी। वकीलों से इसके लिए ईमेल या रिटर्न लेटर भेजा होगा। सीजेआई (CJI) ने ज्यूडिशियल रिफोर्म (Judicial Reform) के लिए सिटिजन सेंट्रिक एजेंडे की रूपरेखा तैयार की है। अपने इन फैसलों को लेकर जस्टिस संजीव खन्ना (Justice Sanjeev Khanna)लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं।

Advertisement