नई दिल्ली। दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में सोमवार दोपहर के बाद तेज आंधी के साथ जमर बारिश हुई। बारिश और आंधी ने जमकर तबाही मचाई है। 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं से पेड़ और होडिंग उखड़ गए।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
इसके अलावा, दिल्ली की जामा मस्जिद के मुख्य गुम्बद का ऊपरी पीतल का हिस्सा भी गिर गया है। वहीं, तेज आंधी और बारिश होने से मौसम भी सुहाना हुआ है। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में बारिश के साथ बादल भी गरजे और 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं।
इससे दिल्ली के पालम में पारा लगभग 13 डिग्री और सफदरजंग में पारा 16 डिग्री तक गिरा। सफदरजंग में शाम 4:20 से 5:40 बजे के बीच तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 25 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।