नई दिल्ली। अगर आपने कार लेने का मन बनाया है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। फ्रांस की गाड़ी बनाने वाली प्रमुख कंपनी Renault अपने कई माडलों पर छूट दे रही है। इसके माडलों में रेनाल्ट डस्टर, रेनाल्ट क्वीड, रेनाल्ट ट्रीबर जैसे माडल प्रमुख है।
पढ़ें :- Citroen C3 Aircross Crash Test : क्रैश टेस्ट में फेल हुई सिट्रोन सी3 एयरक्रॉस , सुरक्षा के लिए मिले इतने अंक
रेनाल्ट डस्टर – रेनाल्ट डस्टर के 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल के दो इंजन के साथ भारी डिस्काउंट ऑफ़र कर रही है। 1.5 लीटर पर कुल 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। जिसमें 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस या कॉर्पोरेट बोनस या स्पेशल ऑफर शामिल है। वहीं डस्टर 1.3 लीटर पर कुल 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। जिसमें 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस या कॉर्पोरेट बोनस या स्पेशल ऑफर शामिल है। इसके अलावा कंपनी इस पर 3 साल या 50,000 किलोमीटर तक का ईजी केयर पैकेज दे रही है।
रेनाल्ट क्वीड – क्वीड की बात करें तो 2020 मॉडल्स पर 20,000 रुपए और 2021 मॉडल्स पर 10,000 रुपए का कैश डिकाउंट मिल रहा है। इसके अलावा 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके साथ ही कंपनी द्वारा 10,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट व 5,000 रुपए का ग्रामीण ऑफ़र भी मिल रहा है। सिर्फ़ लोअर और आरएक्सई 0.8 लीटर वेरीएंट्स पर 10,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस ऑफ़र किया जा रहा है।
रेनाल्ट ट्रीबर – ट्राइबर के ऑटोमैटिक वेरिएंट पर कंपनी 30,000 रुपए कैश डिकाउंट दे रही है। वहीं 2021 मैनुअल ट्रिम्स पर 10,000 रुपए और 2020 मॉडल पर 15,000 रुपए का कैश डिकाउंट कंपनी दे रही है। आरएक्सई वेरिएंट्स पर 20,000 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट व 10,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस भी दिया जा रहा है। साथ ही कंपनी किसानों, सरपंच और ग्राम पंचायत के सदस्यों के लिए 5,000 रुपए का ग्रामीण ऑफ़र दे रही है। वहीं कॉर्पोरेट और पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों के लिए 10,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट कंपनी ऑफ़र कर रही है।