नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर हर साल देश की राष्ट्रीय राजधानी में अलग-अलग राज्यों और मंत्रालयों की झांकी दिखाई जाती है, लेकिन इस बार पश्चिम बंगाल और पंजाब की झांकी गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) में नहीं दिखेगी। इन दो राज्यों की सरकारो ने आरोप लगाया है कि उनकी झांकी के साथ कथित तौर पर भेदभाव किया गया है।
पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार
जबकि इस मुद्दे पर रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) के सूत्रों ने अहम बयान दिया है। रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने कहा है कि गणतंत्र दिवस (Republic Day) की थीम के तहत ‘व्यापक विषय’ को दिखाने में नाकाम रहने के कारण दोनों राज्यों की झांकियों को परेड का हिस्सा नहीं बनाया गया। सूत्रों ने कहा कि विशेषज्ञ समिति ने पहले तीन दौर की बैठकों में पंजाब की झांकी के प्रस्ताव पर विचार करने के बाद ही अंतिम फैसला लिया है।
भेदभाव के आरोपों पर दिया जवाब
विपक्षी नेताओं के द्वारा भेदभाव के आरोप लगाए जाने पर भी मंत्रालय का जवाब आया। नोटिस में कहा गया कि पंजाब की झांकियों को बीते 8 वर्षों में 6 बार गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) में शामिल किया गया है। वहीं, बंगाल की झांकियों को 5 बार शामिल किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि ये सब साफ तौर पर एक प्रक्रिया के अनुसार ही होता है।