सोनौली महराजगंज : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भारत-नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर पर सभी सार्वजनिक स्थानों की पुलिस एसएसबी की संयुक्त टीम ने सामाजिक संगठनों को साथ लेकर गहन जांच किया।
पढ़ें :- Lucknow News: मृत्युंजय गैस पर मनाया गया ग्राहक दिवस, संचालक ने बताए सुरक्षा के उपाय
सोमवार की दोपहर को सोनौली कस्बे में AHTU प्रभारी निरीक्षक महराजगंज शकील अहमद के नेतृत्व में थाना प्रभारी सोनौली राजेश मिश्रा,चौकी प्रभारी सोनौली अशोक कुमार, पीजीएसएस से महिला कर्मी पुष्पा देवी ,मानव सेवा संस्थान से महिला कर्मी शारदा देवी, एसएसबी के सहायक कमांडेंट सोनौली संजय प्रसाद के साथ गठित एक टीम ने मानव तस्करी एवं अवंच्छनीय तत्वों के रोकथाम के लिए सोनौली नो मेसलैण्ड से लेकर कस्बे के बस स्टैण्ड,टेम्पू स्टैण्ड सोनौली से दिल्ली जाने वाली बसो और संदिग्ध स्थानों पर औचक चेकिंग किया । किन्तु कहीं कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला ।
इस संबंध में चौकी प्रभारी सोनौली अशोक कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सोनौली बॉर्डर अलर्ट पर है नेपाल से आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है सार्वजनिक स्थानों की गहन जांच पड़ताल भी किए जा रहे हैं।