Richa Chadha on Bollywood: फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कई तरह की बातें सुनने और पढ़ने को मिलती है. हाल ही में बॉलीवुड में खूब नाम कमा चुकीं एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने न्यू कमर्स और बड़ी फिल्मों के फ्लॉप होने पर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि जब बड़े सितारों की फिल्में डूब जाती हैं तो लोग डर जाते हैं.
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
फिल्म मेकर अनुराग कश्यप (Anurag kashyap) और हंसल मेहता ने फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल के बारे में बात की. इसी पर बात करते हुए ऋचा चड्ढा ने भी अपनी राय रखी. एक इंटरव्यू में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- ‘हम लोगों को न्यू कमर्स को और ज्यादा मौका देना चाहिए.
लेकिन ये बहुत बुरा है कि आज बड़े-बड़े मेकर्स स्टीरियो टाइप ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि कई बार बिजनेस आपको रिस्क लेने के लिए अलाउ नहीं करता है. ये केवल एक्टर्स के लिए नहीं बल्कि फिल्म मेकर्स के साथ भी होता है.’
ऋचा ने हाल ही में फिल्म ‘गर्ल्स विल भी गर्ल्स’ को प्रोड्यूस किया था. ऐसे में एक्ट्रेस ने फिल्मों में न्यू कमर्स को काम देने के लिए काम कर रही हैं. लेकिन ये बदलाव इतनी जल्दी स्वीकार नहीं हो सकता. मैंने सिर्फ एक ही फिल्म की निर्माता हूं और मुख्य रूप से एक्टर हूं. इस बारे में बड़े सितारों को ज्यादा बात करनी चाहिए.’
एक्ट्रेस ने कहा कि बॉलीवुड वालों को साउथ इंडस्ट्री से कुछ सीखना चाहिए.खासतौर से ये कि वो कैसे कमर्शियल सक्सेस और क्रिएटिव रिस्क के बीच बैलेंस बनाते हैं.’हम लोगों को उन लोगों से सीखना चाहिए कि कैसे बिग एक्टर्स फिल्मों की कहानी पर फोकस करते हैं. वो लोग टिकट के पैसे कम रखते हैं. जिसकी वजह से ज्यादा से ज्यादा लोग थिएटर जाते हैं. लेकिन यहां पर सब कुछ उल्टा होता है.’