नई दिल्ली। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के सितारे आज कल बुलन्दी पर हैं। जब से पंत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया है पूरा क्रिकेट जगत उनकी प्रशंसा कर रहा है। एडीलेड में मिली शर्मनाक हार के बाद भारत ने जिस प्रकार से सीरीज में वापसी की वो काबिले-तारीफ है। मेलर्बन, सिडनी और ब्रिसबेन में मिली जीत में इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने बल्लें से शानदार योगदान दिया।
पढ़ें :- IND vs AUS 4th Test Day 2 Stumps: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत स्कोर 164/5; ऑस्ट्रेलिया अभी भी 310 रन आगे
ब्रिसबेन में जब टीम को उनकी ज्यादा जरूरत थी तब वो आगे आए और अपने तेज खेली गई पारी से भारत को जीत की ओर ले गये। ऋषभ जब से ऑस्ट्रेलिया से लौंटे हैं तब से उनके घर वाले उन पर घर खरीदनें का दबाव बना रहे है। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर के दी है।
Jabse Australia se aaya hoon gharwale peeche pade hain ki naya ghar le lo ab. Gurgaon sahi rahega? Aur koi option hai toh batao.
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) January 28, 2021
पढ़ें :- IND vs WI 3rd ODI: वेस्टइंडीज ने भारत को दिया 163 रनों का लक्ष्य; दीप्ति शर्मा ने गेंद से मचाया बवाल
लोगों से वो सलाह भी मांग रहे है की वो घर कहां ले। उन्होंने अपने चाहने वालो से सुझाव भी मांगा है। उनको लोगों ने भी खुब राय दी है।