मुरादाबाद:- उत्तर प्रदेश की हाईस्कूल की परीक्षा में पुरे प्रदेश में ऋतु गर्ग ने तीसरा स्थान और इरम फातिमा ने पांचवा स्थान प्राप्त करने वाली दोनों छात्राओं के लिए शुक्रवार का दिन बड़ा खास रहा. दोनों ऋतु गर्ग को बिलारी उप जिलाधिकारी और इरम फातिमा तहसीलदार बनाया गया. जिसके बाद दोनों छात्राओं के परिवारों में खुशी का माहौल हैं. दोनों छात्राओं के पिता का कहना हैं कि इतने बड़े पद की कुर्सी पर बेटी को बैठा देख खुशी हो रही है. क्योंकि बेटी ने उत्तर प्रदेश के साथ साथ अपने जनपद का भी नाम रोशन किया है.
पढ़ें :- ‘प्रसार भारती’ के चेयरमैन नवनीत सहगल ने दिया इस्तीफा
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जहां गंगा की लहरें जीवन की तरह बहती हैं. वही मुरादाबाद की बिलारी तहसील के रहने वाले दो ऐसे परिवार की बेटियों ने अपनी कड़ी मेहनत से 2025 में अपने परिवार, नगर सहित मुरादाबाद जनपद का नाम रोशन किया हैं. बिलारी तहसील के देवेंद्र पाल विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं ने हाईस्कूल की परीक्षा में पुरे प्रदेश में ऋतु गर्ग ने तीसरा स्थान और इरम फातिमा ने पांचवा स्थान प्राप्त किया था.दोनों परिवार की खुशी में और ज्यादा चार चांद तब लग गए जब प्रशासन की तरफ से ऋतु गर्ग को बिलारी उप जिलाधिकारी और इरम फातिमा तहसीलदार बनाया गया. इस दौरान एक दिन के लिए बनी उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार का तहसील प्रशासन ने जोरदार स्वागत किया. ऋतु गर्ग के पिता ने बताया कि बहुत खुशी हो रही है बेटी को उपजिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठा देख. बेटी ने प्रदेश के साथ साथ नगर का भी नाम रोशन किया है. एक दिन के लिए बनी उप जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याएं सुनी. उधर एक दिन के लिए बनी तहसीलदार इरम फातिमा का तहसील प्रशासन ने जोरदार स्वागत किया. तहसीलदार बनी इरम फातिमा के पिता मोहम्मद मारूफ ने बताया कि इतने बड़े पद की कुर्सी पर बेटी को बैठा देख पुरे परिवार में एक अलग तरह का खुशी का माहौल हैं. क्योंकि बेटी ने उत्तर प्रदेश के साथ साथ नगर, अपने स्कूल और पुरे परिवार का नाम रोशन किया है. दोनों ही अधिकारियों ने तहसील परिसर का भ्रमण किया और परिसर में होने वाले कार्यो की जानकारियां जुटाई.
सुशील कुमार सिंह
पढ़ें :- मुरादाबाद में टीचर BLO ने की आत्महत्या, मिला सुसाइड नोट में लिखा “रात-दिन काम करता रहा, SIR का टारगेट पूरा नहीं हुआ”
मुरादाबाद