नई दिल्ली। आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को उनके शानदार प्रदर्शन का तोहफा मिल गया है। आईपीएल 2021 (IPL 2021) में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को चौथी बार चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाने वाले सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र (Maharastra) टीम की कमान सौंपी गई है।
पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन
ऋतुराज (Rituraj) इस सीजन अपनी टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे। उनके अलावा नौशाद शेख को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। सैयद मुशताक अली टूर्नामेंट की शुरुआत 4 नवंबर से हो रही है और महाराष्ट्र की टीम को तमिलनाडु(Tamilnadu) के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है।
महाराष्ट्र की टीम इस प्रकार है : ऋतुराज गायकवाड़ (Caiptan), नौशाद शेख (उपकप्तान), केदार जाधव, यश नाहर, अजीम काजी, रंजीत निकम, सत्यजीत बछव, तरनजीत सिंह ढिल्लों, मुकेश चौधरी, आशा पालकर, मनोज इंगले, प्रदीप दाधे, शमशुजामा काजी, स्वप्निल फुलपागर, दिव्यांग हिंगानेकर, सुनील यादव, धनराजसिंह परदेशी, स्वप्निल गुगले, पवन शाह और जगदीश जोप।