Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अब UPPSC ने RO-ARO परीक्षा 2023 स्थगित की, कल्पराज सिंह की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय कमेटी का ऐलान

अब UPPSC ने RO-ARO परीक्षा 2023 स्थगित की, कल्पराज सिंह की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय कमेटी का ऐलान

By संतोष सिंह 
Updated Date

RO-ARO Exam Pre 2023 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने शुक्रवार को छात्रों के विरोध के बाद समीक्षा अधिकारी (RO)/सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की प्रारम्भिक परीक्षा – 2023 को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 22,23 दिसम्बर को आयोजित होनी थी, लेकिन छात्रों के आंदोलन के बाद स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। UPPSC सदस्य कल्पराज सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है। कमेटी में आयोग के सदस्य प्रो. राम प्यारे, सेवानिवृत्त आईएएस योगेश कुमार शुक्ल, सेवानिवृत्त पीसीएस प्रेम प्रकाश पाल शामिल किए गए हैं।

पढ़ें :- UPPSC PCS Pre exam 2024 Date :लोकसेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा की नई तारीख घोषित, एक ही दिन होगा एग्जाम

आयोग के अनुसचिव ओंकारनाथ सिंह ने बताया कि परीक्षा तीन पालियों में 22 और 23 दिसंबर को आयोजित होने वाली थी उसे स्थगित कर दिया गया है। समिति की रिपोर्ट आने के बाद नई तिथि पर परीक्षा कराने की घोषणा की जाएगी।

Advertisement