Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. शरीर के लिए लाभदायक है रोस्टेड लौकी सूप, जाने रेस्पी

शरीर के लिए लाभदायक है रोस्टेड लौकी सूप, जाने रेस्पी

By प्रिया सिंह 
Updated Date

लौकी का इस्तेमाल रसोई में कई प्रकार के पकवान बनाने के लिए किया जाता हैसिर्फ स्वाद की वजह से ही नहीं,बल्कि लौकी के औषधीय गुण के कारण इसे हर घर में जगह मिलती है।बता दें कि इसके सेवन से कई प्रकार की शारीरिक समस्याओं से बचे रहने में मदद मिल सकती है।लेकिन क्या आपने पहले कभी लौकी का सूप ट्राई किया है?अगर नहीं तो कोई बात नहीं ,आज हम आपको कद्दू सूप की रेसिपी और फायदे दोनों बतायेंगे।तो चलिए फिर शुरू करते हैं।

पढ़ें :- Delhi Pollution : दिवाली से पहले राजधानी दिल्ली में सांसों पर संकट , AQI 300 पार, यमुना में जहरीला झाग

लौकी सूप बनाने के लिए सबसे पहले छोटे प्याज़,लहसुन की कली,लाल मिर्च, लेमनग्रास का डंठल, मोटे तौर पर कटा हुआ अदरक, फ्रेश हल्दी,धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, पानी और कश्मीरी लाल मिर्च का पेस्ट लेकर एक पेस्ट तैयार कर ले।इसके बाद इस पेस्ट को एक पैन में भून लें और उसमें सब्जियां डालना शुरू करें।क्रंच फिनिश के लिए आप सूप को फ्रेश क्रीम, कुछ नट्स और सीड्स से गार्निश भी कर सकते हैं।

इसमें आप गाजर, मशरूम और कटा हुआ बेबी कॉर्न डाल सकते है।इसके अलावा नूडल्स को अलग से उबाल लें। वहीँ सर्व करते समय पहले नूडल्स डालें और फिर उसके ऊपर सूप डालें. इसके अलावा आप इसमें स्प्राउट्स,लाल मिर्च ,हरा धनिया भी डाल सकते हैं।

Advertisement