Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Asia Cup 2025 में नहीं खेल पाएंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली; टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा भारत

Asia Cup 2025 में नहीं खेल पाएंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली; टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा भारत

By Abhimanyu 
Updated Date

Asia Cup 2025 Update: एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में मेजबान श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट अपने नाम किया था। अब टूर्नामेंट के अगले एडिशन से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आ रही हैं। जिनसे भारतीय फैंस उत्साहित होने के साथ-साथ निराश भी होंगे, क्योंकि एशिया कप 2025 में रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जड़ेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ी भारत की ओर से खेलते हुए नहीं दिखेंगे।

पढ़ें :- अनुष्का के फैंस को लगा विराट कोहली से हो रहा है तलाक, फैंस ने कहा इस तरह पोस्ट न करें जिससे गलतफहमी हो

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने एशिया कप के मीडिया राइट्स के लिए बेस प्राइस 170 मिलियन अमेरिकी डॉलर निर्धारित किया है। एसीसी पुरुष एशिया कप, महिला एशिया कप, पुरुष अंडर-19 एशिया कप, पुरुष इमर्जिंग टीम एशिया कप, महिला अंडर-19 एशिया कप और महिला इमर्जिंग टीम जैसे एशिया कप आयोजनों को कवर करने वाले वैश्विक टेलीविजन, डिजिटल और ऑडियो अधिकार प्रदान कर रहा है। जिसके लिए नीलामी एक नवंबर को होनी है।

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि मीडिया राइट्स पैकेज का प्रमुख आयोजन पुरुष एशिया कप है, जो 2024 से 2031 तक आठ साल की राइट्स अवधि में महाद्वीपीय चैंपियनशिप के चार एडिशन को कवर करता है। एशिया कप का अगला एडिशन 2025 (टी20 फॉर्मेट) में भारत में आयोजित किया जाएगा, इसके बाद 2027 में बांग्लादेश (वनडे फॉर्मेट), 2029 में पाकिस्तान (टी20 फॉर्मेट) और अंत में श्रीलंका, जो वनडे फॉर्मेट में टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।

गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जड़ेजा ने टी20आई क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। इसका मतलब है कि एशिया कप 2025 का आयोजन अगर टी20 फॉर्मेट में किया जाता है तो यह तीनों दिग्गज खिलाड़ी भारतीय खेमे का हिस्सा नहीं होंगे।

पढ़ें :- विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट से 48 घंटे पहले किया संन्यास का ऐलान! फैंस में मच गई खलबली
Advertisement