Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा और विराट न करें पारी का आगाज, मोहम्मद कैफ ने बताई वजह

टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा और विराट न करें पारी का आगाज, मोहम्मद कैफ ने बताई वजह

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। टी20 विश्व कप को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा कि टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को पारी का आगाज नहीं करना चाहिए। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में विराट और रोहित पारी का आगाज करते नजर आए थे और यह एक्सपेरीमेंट टीम के लिए सही भी साबित हुआ था।

पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट

इसके बाद से इसको लेकर लगातार चर्चाएं चल रहीं हैं कि टी20 विश्व कप में दोनों साथ में पारी का आगाज करेंगे। कैफ की माने तो यह रणनीति सही नहीं रहेगी क्योंकि ओपनिंग पेयर के लिए लेफ्ट और राइट हैंड कॉम्बिनेशन बहुत जरूरी होता है।

कैफ ने कहा कि शिखर धवन का रोहित के साथ पारी का आगाज करना सही रणनीति होगी। कैफ ने कहा कि श्रीलंका दौरे पर रन बनाकर शिखर धवन टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।

कैफ ने कहा कि अगर राइट और लेफ्ट हैंडर बल्लेबाजों का कॉम्बिनेशन क्रीज पर होता है, तो बल्लेबाजों के छोर बदलते ही विरोधी कप्तान को फील्ड की सजावट बदलनी होती है और विरोधी गेंदबाज को अपनी गेंदबाजी की दिशा में बदलाव करना होता है। बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप इस साल 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में खेला जाना है।

 

पढ़ें :- IND vs JPN: आज विमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जापान को धूल चटाने उतरेगी टीम इंडिया; जानें- कब और देख पाएंगे मैच
Advertisement