Rose Day 2023 : वक्त के साथ-साथ जिंदगी जीने के तरीके में बदलाव आता है। कुछ पुरानी चीजें चलन से बाहर हो जाती है, तो कुछ नई चीजें उनकी जगह ले लेती है। कुछ दशक पहले तक प्रेमी जोड़े छुप-छुपकर मिलते थे। प्रेम का इजहार करने के लिए भी मौका नहीं मिलता था। लेकिन अब तरीका बदल गया है। आजकल लव के मामले में प्रेमी जोड़े इंतजार नहीं करते है। ऐसे में फरवरी का महीना लव कपल्स के लिए बेहद खास होता है। 7 फरवरी से 14 फरवरी तक पूरा 1 सप्ताह इन लव बर्ड्स के लिए काफी स्पेशल होता है। प्यार के सप्ताह का पहला दिन रोज डे से शुरू होता है रोज यानी गुलाब के फूल को प्यार का प्रतीक माना जाता है।
पढ़ें :- महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान , बोले-मैं सीएम पद की रेस में नहीं
यह वैलेंटाइन वीक के पहले दिन यानी प्यार की परीक्षा के पहले दिन मनाया जाता है। सीधे शब्दों में कहें तो इस पेपर की शुरुआत गुलाब की खुशबू और खूबसूरती से होती है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। अलग-अलग रंग के गुलाब अलग-अलग भावनाओं को दर्शाते हैं।
सालों से मनाए जा रहे इस प्यार के त्यौहार के पीछे का रहस्य तो आप जान ही चुके हैं, तो आप भी अगर किसी से प्यार करते हैं तो गुलाब का फूल देकर कर सकते हैं अपने प्यार का इजहार।