Royal Enfield Himalayan 411 : रॉयल एनफील्ड 7 नवंबर, 2023 को EICMA में हिमालयन 452 का अनावरण करने के लिए पूरी तरह तैयार है। नई हिमालयन 452, पुराने हिमालयन 411 की जगह लेगी। रॉयल एनफील्ड ने यह बाइक पहली बार 2016 में लॉन्च की थी। इसके बाद इसमें कई बदलाव किए गए। इसका BS6 वेरिएंट काफी पसंद किया गया।
पढ़ें :- New Renault Duster RHD : नई रेनो डस्टर RHD इन खूबियों के साथ आएगी, जानें टीरियर , एक्सटीरियर
यह बिल्कुल नए ट्विन-स्पार फ्रेम पर आधारित है जिसमें आगे की तरफ एक उल्टा फोर्क और पीछे की तरफ एक एडजस्टेबल मोनोशॉक है। नया हिमालयन 452 451.65cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है। इस बाइक की भारतीय बाजार में कीमत 2.15 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।