Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Royal Enfield Meteor 350 Aurora :  रॉयल एनफील्ड लवर्स के लिए स्पेशल फेस्टिव गिफ्ट, आया नया वेरिएंट

Royal Enfield Meteor 350 Aurora :  रॉयल एनफील्ड लवर्स के लिए स्पेशल फेस्टिव गिफ्ट, आया नया वेरिएंट

By अनूप कुमार 
Updated Date

Royal Enfield Meteor 350 Aurora : अगर आपका भी सपना यल एनफील्ड है तो इस खबर से आपका दिन बन जाएगा। त्योहार के मौके पर धूम मचाने के लिए कंपनी ने Royal Enfield Meteor 350 Aurora मॉडल को लॉन्च कर दिया है। Meteor 350 सीरीज में उतारा गया ये नया वेरिएंट कुछ नए अपग्रेड्स के साथ उतारा गया है। इस बाइक के इंजन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। रॉयल एनफील्ड की ये नई मोटरसाइकिल नए लुक में आपको नजर आएगी। कीमत की बात करें तो इस लेटेस्ट बाइक की कीमत 2 लाख 20 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस प्राइस में ये बाइकHonda H’Ness CB 350 को टक्कर देती है, इस मोटरसाइकिल की कीमत 2 लाख 9 हजार 857 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो जाती है।

पढ़ें :- 2025 Toyota Camry : 2025 टोयोटा कैमरी भारत में कल होगी लॉन्च , जानें नए मॉडल में क्या है बेहतर

इंजन की बाते करें तो, Royal Enfield Meteor 350 Aurora के इंजन में किसी भी तरह का कोई भी बदलाव नहीं किया गया है, पहले की तरह ही इस बाइक में 349 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 20.2bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक में आप लोगों को 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी।

इसके अलावा अब ये बाइक रेट्रो-स्टाइल एलीमेंट्स जैसे कि ट्यूब टायर्स, क्रोम फिनिश पार्ट्स जैसे कि इंजन, एग्जॉस्ट सिस्टम और एल्युमिनियम स्विच क्यूब के साथ उतारी गई है।

Advertisement