Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आरपीएन सिंह राजा हैं और मैं फकीर, चुनाव में तो फकीर ही जीतेगा : स्वामी प्रसाद मौर्य

आरपीएन सिंह राजा हैं और मैं फकीर, चुनाव में तो फकीर ही जीतेगा : स्वामी प्रसाद मौर्य

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश का सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है। नेताओं का पार्टी बदलने का सिलसिला जारी है। कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे आरपीएन सिंह (RPN Singh) ने मंगलवार को भाजपा का दामन थाम लिया। वहीं, अब उनके पडरौना से चुनाव लड़ने की चर्चाएं शुरू हो गईं हैं। उधर, भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के भी पडरौना से चुनाव लड़ने की चर्चाएं हैं।

पढ़ें :- नौतनवा नगर पालिका कार्यालय में मनाया गया संविधान दिवस,डॉ.भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि

अगर ऐसा होता है तो वहां का मुकाबला बेहद ही दिलचस्प हो जाएगा। एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने बातचीत के दौरान कहा कि अगर पार्टी उनको वहां से ​चुनावी मैदान में उतराती है तो वो वहां से जीत हासिल करेंगे। मौर्य ने कहा कि आरपीएन सिंह राजमहल में पैदा हुए। वह राजा हैं और मैं फकीर हूं और राजा से लड़ाई में फकीर ही जीतेगा।

साथ ही कहा कि चिंता उनको होनी चाहिए जो मलाई खा रहे हैं। मैं मस्त रहता हूं, हजारों कार्यकर्ताओं से घिरा रहता हूं। आज मैं मंत्री नहीं हूं तो भी कार्यकर्ताओं से घिरा हुआ हूं। वहीं, इस बार भी अपने पडरौना से चुनाव लड़ने के सवाल पर मौर्य ने कहा कि पार्टी जो फैसला लेगी उसका पालन करूंगा।

बता दें कि, बीते दिनों स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा से इस्तीफा देकर सपा की साइकिल पर सवार हो गए। उनके साथ कई मंत्री और विधायकों ने भी भाजपा से इस्तीफा दिया था।

 

पढ़ें :- CM एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सौंपा इस्तीफा; अपने समर्थकों से की ये बड़ी अपील
Advertisement