Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Rubaiya Sayeed Case : जम्मू कोर्ट में पेशी, रूबिया सईद ने अपहरण में शामिल यासीन मलिक समेत इनको पहचाना

Rubaiya Sayeed Case : जम्मू कोर्ट में पेशी, रूबिया सईद ने अपहरण में शामिल यासीन मलिक समेत इनको पहचाना

By संतोष सिंह 
Updated Date

Rubaiya Sayeed Case: पूर्व गृहमंत्री (Former Home Minister) और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद (Mufti Mohammad Sayeed) की बेटी रूबिया सईद (Rubaiya Saeed) अपहरण मामले में पहली बार शुक्रवार को जम्मू स्थित कोर्ट (Jammu Court) में पेश हुईं। उनका आठ दिसंबर 1989 में अपहरण (Kidnapping) हो गया था। इसका आरोप अलगाववादी नेता यासीन मलिक (Separatist leader Yasin Malik) और उनके साथियों पर है।

पढ़ें :- Ranji Trophy : हरियाणा के तेज गेंदबाज ने एक पारी में 10 विकेट लेकर मचाया तहलका; 39 साल बाद हुआ ये कारनामा

सीबीआई(CBI) की जम्मू अदालत ने इस वर्ष 28 मई को रुबिया सईद (Rubaiya Saeed) को अदालत में पेश होने के लिए समन जारी किया था। रूबिया सईद (Rubaiya Saeed) सुबह साढ़े दस बजे जानीपुर स्थित कोर्ट में पेश हुई।

इसके बाद बंद कोर्ट में केस की सुनवाई शुरू हुई। समाचार एजेंसी के मुताबिक रूबिया ने आरोपी (Yasin Malik) समेत चार लोगों को पहचान लिया है। सुनवाई की अगली तारीख 23 अगस्त नियत की गई है।

Advertisement