लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) के वोटों की गिनती से पहले प्रदेश में ईवीएम को लेकर सियासी घमासान मच गया है। वाराणसी में एक गाड़ी में ईवीएम मशीन मिलने के बाद से सपा नेताओं ने मतगणना स्थन पर डेरा डाल दिया है।
पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी इसको लेकर अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की थी। नतीजों से पहले ईवीएम की सुरक्षा को लेकर यूपी के कई जिलों में हंगामा हो रहा है। यूपी के वाराणसी, अलीगढ़, सोनभद्र, बदायूं, बरेली, आगरा, मेरठ समेत 20 जिलों में सपा प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने स्ट्रांग रूम की निगरानी सतर्कता के साथ कर रहे हैं।
बता दें कि, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार शाम प्रेसवार्ता कर योगी सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि सरकार वोटों की चोरी करने की योजना बना रही है। साथ ही कहा था कि ये लोकतंत्र की आखिरी लड़ाई है। इसके बाद क्रांति करनी पड़ेगी।