Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. रूस ने इजरायल को दी खुली चेतावनी; कहा- ईरान पर हमला करने की हिम्मत मत करना

रूस ने इजरायल को दी खुली चेतावनी; कहा- ईरान पर हमला करने की हिम्मत मत करना

By Abhimanyu 
Updated Date

Russia warned Israel: मिडिल ईस्ट में इजरायल के साथ ईरान और लेबनान के साथ तनाव के बीच रूस ने बड़ा बयान दिया है। रूस ने ईरान का समर्थन करते हुए इजरायल को उकसाने के लिए पश्चिम देशों की आलोचना की। साथ ही इराजराल को ईरान पर हमला न करने की चेतावनी भी दी है। वहीं, पुतिन की एंट्री के बाद तीसरे विश्व युद्ध की आहट सुनाई देने लगी है।

पढ़ें :- Israel attacks Iran: इजरायल ने ईरान से लिया 2 अक्टूबर के हमले का बदला; 3 घंटों में तबाह किए 20 सैन्य ठिकानें

दरअसल, लाओस के विएंतियाने में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि ईरान पर इजरायली हमले से क्षेत्र में तनाव बढ़ने के आसार हैं। अगर ईरान के असैन्य परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमला की कोई धमकी दी गई तो इसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय गंभीर उकसावे के तौर पर देखेगा। रूसी विदेश मंत्री ने आगे कहा कि मौजूदा तनाव के बावजूद अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के पास ईरान के परमाणु कार्यक्रम का सैन्यीकरण किए जाने को लेकर इस बात का कोई सबूत नहीं है।

बता दें कि तुर्कमेनिस्तान के अश्गाबात में शुक्रवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन की पहली मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया के ताजा हालात पर भी चर्चा के साथ-साथ ड्रोन व अन्य रक्षा उत्पाद को लेकर 1.7 बिलियन डॉलर का निर्यात समझौता भी हुआ है। पुतिन ने खुलकर ईरान का समर्थन करते हुए इजरायल को चेतावनी दी है।पुतिन ने कहा कि, “ईरान पर हमला करने की हिम्मत मत करना।”

Advertisement