Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Russia-Ukraine War Live : रूस-यूक्रेन जंग में आसमान में उड़ते फाइटर जेट, सड़कों पर भागते नागरिक सुरक्षित ठिकाना तलाश रहे

Russia-Ukraine War Live : रूस-यूक्रेन जंग में आसमान में उड़ते फाइटर जेट, सड़कों पर भागते नागरिक सुरक्षित ठिकाना तलाश रहे

By अनूप कुमार 
Updated Date

Russia-Ukraine War Live : रूस-यूक्रेन जंग में आसमान में उड़ते फाइटर जेट की गगन भेदी आवाजे यूक्रेन की ताजा स्थिति बनी हुई है। रूस ने गुरुवार को यूक्रेन से जंग का ऐलान कर दिया। रूस ने यूक्रेन के ऊपर ताबड़तोड़ हवाई हमले कर रहा है। यूक्रेन की सड़कों पर रूसी टैंक दनादन गोलियां बरकसाते हुए दौड़ रहे है। रूसी सेना यूक्रेन के सैन्य ठिकानों को तबाह कर है। यूक्रेन के खार्किव में हवाई अड्डे (Kharkiv airport) पर रूसी मिसाइल से हमला (Russian missile attack) किया गया है।

पढ़ें :- महाकुंभ 2025 में नहीं बना सकेंगे रील, सेल्फी लेने तक पर जब्त हो जाएगा फोन

रूस और यूक्रेन की जंग से उपजे ताजा हालात से वैश्विक परिस्थितियों तेजी से बदलाव  हो रहा है। यूक्रेन में बने नये इस खौफनाक हालात के बाद वहां के नागरिक सड़कों भागते सुरक्षित ठिकाना तलाश रहे। यूक्रेन के शहरों में लोग युद्ध की भयावह परिस्थिति  को देखते हुए देश से बाहर निकलने की कोशिश करे रहे है। यूक्रेन के नागरिक पोलैंड में शरण लेने के लिए पोलैंड की सीमा की ओर भाग रहे है।

यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने कहा कि कीव के पश्चिमी हिस्सों से यात्रा करने वालों सहित कीव की यात्रा करने वाले सभी लोगों को अस्थायी रूप से अपने-अपने शहरों में लौटने की सलाह दी जाती है। दूतावास ने कहा है कि किसी भी अपडेट के लिए आगे की नई एडवाइजरी (New advisory) जारी की जाएगी।

Advertisement