Russia-Ukraine War Live : यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि उसने लुहान्स्क क्षेत्र में पांच रूसी विमानों (Russian planes) और एक रूसी हेलीकॉप्टर (Russian Helicopter) को मार गिराया गया है। इसकी जानकारी समाचार एजेंसी एएफपी ने दी है। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार यूरोप ने यूक्रेन के आसपास हवाई क्षेत्र के जोखिमों की चेतावनी दी है।
पढ़ें :- ‘सच सामने लाने की कीमत पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने जान देकर चुकाई ’, छत्तीसगढ़ सरकार का पीड़ित परिवार पर नहीं पसीजा दिल,आरोप-प्रत्यारोप के खेल में जुटी बीजेपी
#BREAKING Russia says destroyed Ukraine airbases, air defences: news agencies pic.twitter.com/Z07g7y9m8p
— AFP News Agency (@AFP) February 24, 2022
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने सैन्य कार्रवाई के आदेश के बाद से रूस यूक्रेन के खिलाफ और ज्यादा हमलावर हो गया है। ताजा जानकारी के अनुसार रूस की सेना ने जानकारी दी है कि उसने यूक्रेन के सैन्य और हवाई अड्डों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया है।