Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Russia-Ukraine War Live : यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा- यह सिर्फ एक आक्रमण नहीं बड़े पैमाने पर हमला है

Russia-Ukraine War Live : यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा- यह सिर्फ एक आक्रमण नहीं बड़े पैमाने पर हमला है

By अनूप कुमार 
Updated Date

Russia-Ukraine War Live : रूस ने गुरुवार को यूक्रेन से जंग का ऐलान कर दिया। रूस और यूक्रेन की जंग से उपजे ताजा हालात से वैश्विक परिस्थितियों तेजी से बदलाव  हो रहा है।  रूसी हमले से नागरिकों को बचाने के लिए राजधानी कीव में शेल्टर होम बनाए गए हैं। नागरिकों से इन शेल्टर में जाने की अपील की गई है। देश के बदलते हालात को देखते हुए यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा कि रूसी सैन्य कार्रवाई “केवल यूक्रेन के पूर्व में रूसी आक्रमण नहीं है, बल्कि कई दिशाओं से एक पूर्ण पैमाने पर हमला है”। कुलेबा ने आगे कहा कि यूक्रेनी रक्षा ध्वस्त नहीं हुई है।

पढ़ें :- ‘सच सामने लाने की कीमत पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने जान देकर चुकाई ’, छत्तीसगढ़ सरकार का पीड़ित परिवार पर नहीं पसीजा दिल,आरोप-प्रत्यारोप के खेल में जुटी बीजेपी

यूक्रेन में बने नये इस खौफनाक हालात के बाद वहां के नागरिक सड़कों के रास्ते देश दूसरे देशों में शरण लेने के लिए भाग रहे है। यूक्रेन के खार्किव में हवाई अड्डे (Kharkiv airport) पर रूसी मिसाइल से हमला (Russian missile attack) किया गया है। डेनमार्क के प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसन ने बयान में रूस के कार्यों को “पूरी तरह से अस्वीकार्य” कहा है।

Advertisement