Russia-Ukraine War Live : रूस ने गुरुवार को यूक्रेन से जंग का ऐलान कर दिया। रूस और यूक्रेन की जंग से उपजे ताजा हालात से वैश्विक परिस्थितियों तेजी से बदलाव हो रहा है। रूसी हमले से नागरिकों को बचाने के लिए राजधानी कीव में शेल्टर होम बनाए गए हैं। नागरिकों से इन शेल्टर में जाने की अपील की गई है। देश के बदलते हालात को देखते हुए यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा कि रूसी सैन्य कार्रवाई “केवल यूक्रेन के पूर्व में रूसी आक्रमण नहीं है, बल्कि कई दिशाओं से एक पूर्ण पैमाने पर हमला है”। कुलेबा ने आगे कहा कि यूक्रेनी रक्षा ध्वस्त नहीं हुई है।
पढ़ें :- ‘सच सामने लाने की कीमत पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने जान देकर चुकाई ’, छत्तीसगढ़ सरकार का पीड़ित परिवार पर नहीं पसीजा दिल,आरोप-प्रत्यारोप के खेल में जुटी बीजेपी
Latest update.
No, this is not a Russian invasion only in the east of Ukraine, but a full-scale attack from multiple directions.
No, the Ukrainian defense has not collapsed. Ukrainian army took the fight. Ukraine stands with both feet on the ground & continues to defend itself.
— Dmytro Kuleba (@DmytroKuleba) February 24, 2022
पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग का 'दुलारा' बन गया है "भ्रष्टाचारी मुकेश श्रीवास्तव", अब श्रावास्ती में उजागर हुआ NRHM घोटाले के आरोपी का कारनामा
यूक्रेन में बने नये इस खौफनाक हालात के बाद वहां के नागरिक सड़कों के रास्ते देश दूसरे देशों में शरण लेने के लिए भाग रहे है। यूक्रेन के खार्किव में हवाई अड्डे (Kharkiv airport) पर रूसी मिसाइल से हमला (Russian missile attack) किया गया है। डेनमार्क के प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसन ने बयान में रूस के कार्यों को “पूरी तरह से अस्वीकार्य” कहा है।