Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Russia-Ukraine War: पीएम मोदी करेंगे उच्चस्तरीय बैठक, युद्ध के हालातों पर भी करेंगे चर्चा

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी करेंगे उच्चस्तरीय बैठक, युद्ध के हालातों पर भी करेंगे चर्चा

By शिव मौर्या 
Updated Date

Russia-Ukraine War: यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के दौरान हजारों भारतीय छात्र वहां पर फंसे हुए हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसको लेकर हाईलेवल मीटिंग शुरू करने जा रहे हैं। साथ ही युद्ध की वजह से होने वाले हालातों पर भी चर्चा करेंगे। दरअसल, सरकार युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को वतन वापस लाने के लिए अभियान चला रही है।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

पीएम मोदी यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए पहले ही कदम उठा चुके हैं। यही वजह है कि बीते 24 घंटे में तीसरी बार पीएम मोदी उच्चस्तरीय बैठक करने जा रहे हैं। बता दें कि, रविवार को भी पीएम मोदी ने इसको लेकर अहम बैठक की थी। इसमें भारतीय छात्रों को लाने को प्राथमिकता दी गई।

इसके बाद सोमवार सुबह उन्होंने एक फिर हाईलेवल मीटिंग की और भारतीय छात्रों की निकासी के लिए चार केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन के सीमावर्ती देशों में भेजने का फैसला किया। बता दें कि, यूक्रेन में 18 हजार से ज्यादा भारतीय फंसे हुए हैं।

 

पढ़ें :- अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले-BJP इतनी डर गई है, DAP में भी दिख रहा है PDA…
Advertisement