लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) भी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की जुगाड़ वाली निगेटिव राजनीति लोगों को नापसंद है।
पढ़ें :- मायावती ने 'वन नेशन-वन इलेक्शन' बिल का किया समर्थन, आरक्षण मुद्दे पर कांग्रेस-सपा को घेरा
मायावती (Mayawati) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के प्रमुख श्री सुखवीर सिंह बादल व बहुजन समाज पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की आज दिल्ली में हुई बैठक में पंजाब में अगले लोकसभा आमचुनाव में पुराने आपसी गठबंधन की मज़बूती व बेहतर तालमेल आदि के सम्बंध में सौहार्दपूर्ण वातावरण में आगे की रणनीति पर लाभकारी बातचीत।’
इसके साथ ही लिखा है कि, ‘शिअद व बीएसपी गठबंधन भरोसेमन्द, जिसकी ओर जनता की नज़र। लोकसभा में इसके अच्छे रिज़ल्ट से देश की राजनीति में बेहतर तब्दीली संभव। पहले कांग्रेस व अब आप पार्टी सरकार के कार्यकलापों व वादाख़िलाफी आदि से जनता दुःखी। भाजपा की जुगाड़ वाली निगेटिव राजनीति भी लोगों को नापसन्द।’
साथ ही लिखा है कि, ‘शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के संरक्षक व पंजाब के पूर्व सीएम श्री प्रकाश सिंह बादल जी की अच्छी सेहत के साथ उनकी लम्बी उम्र की कुदरत से कामना। शिअद-बीएसपी गठबंधन को बनाने तथा उसे मजबूती प्रदान करने में उनका योगदान सराहनीय। गठबंधन को उनका आशीर्वाद पहले की तरह ही पूरी मजबूती से बरकरार।’
पढ़ें :- सम्भल में हुई हिंसा की आड़ में सपा व कांग्रेस मुस्लिम वोट को रिझाने में लगी : मायावती