Nishi Singh passes away: टीवी इंडस्ट्री की जानीमानी कलाकार निशी सिंह (Nishi Singh) का रविवार को निधन हो गया। वो लंबे समय से बीमारी से जूझ रही थीं। आपको बता दें कि उन्हें पैरालिसिस का अटैक (Attack Of Paralysis) पड़ा था।
पढ़ें :- पहली बार $ex सीन की शूटिंग पर रो पड़ी थी ये एक्ट्रेस, रोते -रोते बताया 30 मिनट का अनुभव
आपको बता दें, उसी के बाद से वो बीमार थीं। दो दिन पहले ही उन्होंने अपना 50वां जन्मदिन मनाया था। निशी सिंह के निधन (Nishi Singh passes away) की पुष्टि उनके पति संजय सिंह (Sanjay Singh) भदली ने की है।
ख़बरों के मुताबिक, 17 सितंबर की रात को उनकी तबियत अधिक खराब हुई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती (Admitted to Hospital) कराया गया, लेकिन रविवार दोपहर 3 बजे के करीब उन्होंने दम तोड़ दिया। निशी सिंह (Nishi Singh) के परिवार में उनके पति और दो बच्चे हैं, जिसमें एक 21 साल का बेटा है और 18 साल की एक बेटी है।
पैरालिसिस अटैक
पढ़ें :- Hina Khan arrived in Bigg Boss 18: ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान पहुंची बिग बॉस 18, देखें वीडियो
निशी सिंह (Nishi Singh) को टीवी इंडस्ट्री में इश्कबाज, कुबूल है और तेनाली राम (Tenali Ram) जैसे सीरियल्स से लोकप्रियता मिली थी। तीन साल पहले फरवरी 2019 में उन्हें पैरालिसिस का अटैक (Attack Of Paralysis) आया था और उसी के बाद से उनकी हालत काफी गिरती चली गई। लंबे समय तक बीमारी से जूझने के बाद आज उनका निधन हो गया। निशी सिंह (Nishi Singh) को एक अभिनेता के साथ-साथ एक लेखक के रूप में पहचाना जाता था।