Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Sakat Chauth 2023 Moonrise Time: आपके शहर में इस क्षण निकलेगा चौथ का चांद, ऐसे करें अर्घ्य देने की तैयारी

Sakat Chauth 2023 Moonrise Time: आपके शहर में इस क्षण निकलेगा चौथ का चांद, ऐसे करें अर्घ्य देने की तैयारी

By अनूप कुमार 
Updated Date

Sakat Chauth 2023 Moonrise Time : रिद्धि -सिद्धि और समृद्धि के देवता भगवान गणेश है।  सच्चे भक्त की हर मनोकामना पूर्ण करते है गजनायक। भगवान गणेश की उपासना का बहुत बड़ा पर्व सकट चौथ है। हिंदू पंचांग के अनुसार माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को सकट चौथ या संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है। आज चौथ का व्रत 10 जनवरी 2023 को रखा जाएगा। इस व्रत में रात्रि के समय में चंद्रमा को विधिपूर्वक अर्घ्य दिया जाता हैं और उनका पूजन होता हैं। जिसके बाद ही व्रती पारण करके सकट चौथ का व्रत पूरा करते है।

पढ़ें :- Vivah Panchami 2024 : विवाह पंचमी के दिन करें ये काम , जानें तिथि और शुभ मुहूर्त

इसे सकट चौथ के अलावा तिलकुट चौथ, संकटा चौथ, माघ चतुर्थी, संकष्टी चतुर्थी नाम से भी जाना जाता है।  इस दिन विधि-विधान के साथ गणेश जी का पूजन किया जाता है। साथ ही भगवान शिव, माता पार्वती, कार्तिकेय, नंदी एवं चंद्रदेव की पूजा का विधान है।आइए जानते हैं उनके बारे में विस्तार से।

 चंद्रमा को अर्घ्य देने की विधि
1. सबसे पहले आप गणेश जी की पूजन विधि विधान से कर लें।
2. फिर चंद्रोदय के समय आप एक साफ लोटे में पानी ले लें। उसमें गाय का दूध, सफेद पुष्प और अक्षत् मिला लें।
अब आप अर्घ्य देने के मंत्र गगनार्णवमाणिक्य चन्द्र दाक्षायणीपते। गृहाणार्घ्यं मया दत्तं गणेशप्रतिरूपक॥ का उच्चारण करते हुए चंद्रमा को जल अर्पित करें।

 प्रमुख शहरों में चंद्रोदय समय
दिल्ली: 08:41 पीएम
मुंबई: 09:13 पीएम
कोलकाता: 08:04 पीएम
चेन्नई: 08:50 पीएम
लखनऊ: 08:28 पीएम
नोएडा: 08:41 पीएम
गुड़गांव: 08:42 पीएम
कानपुर: 08:31 पीएम
आगरा: 08:40 पीएम
वाराणसी: 08:22 पीएम
पटना: 08:13 पीएम
रांची: 08:15 पीएम
भोपाल: 08:48 पीएम
इंदौर: 08:55 पीएम
रायपुर: 08:33 पीएम
जयपुर: 08:50 पीएम

पढ़ें :- Darsh Amavasya 2024 : दर्श अमावस्या के दिन पितरों की शांति के लिए करें पूजा , जानें महत्व और पूजा विधि
Advertisement