Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Sakat Chauth 2024 : सकट चौथ की पूजा सामग्री में शामिल करें ये वस्तुएं , जीवन में खुशहाली के द्वार खुलते हैं

Sakat Chauth 2024 : सकट चौथ की पूजा सामग्री में शामिल करें ये वस्तुएं , जीवन में खुशहाली के द्वार खुलते हैं

By अनूप कुमार 
Updated Date

Sakat Chauth 2024 : सनातन धर्म में भगवान गणेश की विशेष पूजा सकट चौथ पर की जाती है। पंचांग के अनुसार, इस महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर सकट चौथ का व्रत आज 29 जनवरी, सोमवार के दिन रखा जा रहा है। भक्तगण सकट चौथ , तिलकुट चतुर्थी , माघी चतुर्थी को भगवान गणेश  की विधि विधान से पूजा करते है। इस दिन पूजा में व्रती  गणपति देवता को तिल के लड्डू, दूर्वा, केला, नारियल, मोदक, फूल, चंदन, और गुड़ अर्पित करते हैं। इस दिन भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना की जाती है और रात्रि के समय चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाता है। यह व्रत संतान की लंबी आयु और सभी विघ्न बाधाओं को दूर करने के लिए किया जाता है।

पढ़ें :- 2026 MG Hector facelift : 2026 एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट 11.99 लाख रुपये में लॉन्च,  जानें नए फीचर्स और  डिलीवरी 

इस दिन चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रती महिलाएं सकट माता की कथा सुनती हैं।अर्घ्य देने के बाद ही व्रती महिलाएं फलाहार करती हैं। दूसरे दिन सुबह सकट माता पर चढ़ाए गए लड्डुओं को प्रसाद रूप में ग्रहण किया जाता है।

Advertisement