BOLLYWOOD NEWS: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की कला से सभी वाकिफ हैं। वे सिर्फ एक अच्छे एक्टर और सिंगर ही नहीं बल्कि एक पेंटर भी हैं। उन्होंने इंटरनेशनल वुमन्स डे (International Women’s Day) के मौके पर पेंटिंग के जरिए सभी को विश किया है।
पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें
सलमान (Salman Khan) अपनी मां के काफी करीब हैं। उन्होंने मां के लिए पेंटिंग इस खास मौके पर बनाई है। एक्टर ने सोशल मीडिया (social media) पर पेंटिंग करते हुए वीडियो भी शेयर किया है। फैंस सलमान (Salman Khan) की आर्ट से इंप्रेस नजर आ रहे हैं।
सलमान खान ने शेयर किया वीडियो
सलमान खान (Salman Khan) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वे पेंटिंग करने में पूरी तरह से मशगूल नजर आ रहे हैं। उन्होंने 3 धर्म पर बात की है और शांति का संदेश दिया है। बड़े से कार्डबोर्ड में वे रंग भरते नजर आ रहे हैं।
मां संग सलमान की बॉन्डिंग बेहद खास रही है। खाली वक्त में वे मां संग समय बिताना पसंद करते हैं। उनके साथ घूमना पसंद करते हैं. उनके साथ के वीडियोज और फोटोज शेयर करते रहते हैं। उन्होंने कम्प्लीट पेंटिंग वीडियो में तो शेयर नहीं की है मगर उसका लिंक सलमान ने अपनी बायो में अटैच किया है।
वीडियो शेयर करने के साथ सलमान ने कैप्शन में लिखा कि- आप को जो कुछ भी करना है आप करिए मगर आप अपनी मां को कष्ट ना पहुंचाइये। वुमन्स डे की आप सभी को ढेर सारी बधाई। मेरी आर्ट को देखने के लिए आप मेरी बायो पर क्लिक कर सकते हैं।