नई दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म राधे – योर मोस्ट वांटेड भाई को इस बार चौतरफा मार झेलनी पड़ी है। एक तरफ जहां कोविड के चलते गिने चुने थिएटर्स में ही फिल्म रिलीज हुई। वहां भी काफी कम तादात में फैंस फिल्म को देखने पहुंचे। वहीं दूसरी तरफ रिलीज के कुछ ही देर बाद फिल्म सोशल मीडिया पर लीक हो गई।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
इतना ही नहीं फिल्म सुशांत सिंह राजपूत के फैंस इस फिल्म के विरोध में आ गए और इसे बायकॉट करने की मांग करने लगे।
बायकॉट की मांग
Salman Khan ne Sushant Singh Rajput ko .. production house se bann .. kiya ek interview me bola..who Sushant Singh Rajput..maut ka zimmedaar salman khan.. bycott karo salman ki upcoming film Ko.. radhe.. movie Ko please
— Danish Khan (@DanishK96508466) June 16, 2020
पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें
सुशांत सिंह राजपूत के फैंस ने ट्विटर पर #BoycottRadhe ट्रेंड चलाया और फिल्म को बैन किए जाने की मांग की। एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा- नो सुशांत, नो बॉलीवुड। वहीं एक अन्य फैन ने सुशांत की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- चलिए बॉलीवुड और हर जगह से सलमान खान को बायकॉट करें। हर गुनाह के पीछे वही तो वजह है।
No sushant
No bollywood#राधे_फिल्म_का_बहिष्कार_करो#BoycottRadhe pic.twitter.com/mDsLLc4j6v — Shalu Pathak
(@comradeShalu27) May 13, 2021
इसी तरह एक यूजर ने ट्वीट करके सलमान खान और नेपोटिज्म के प्रति अपना गुस्सा निकालते हुए कहा, ‘सलमान खान ने सुशांत सिंह राजपूत को प्रोडक्शन हाउस से बैन किया।’ बता दें कि सलमान खान, दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ स्टारर फिल्म राधे की रिलीज पिछले साल होनी थी लेकिन कोविड के चलते सिनेमाघर बंद थे और इसीलिए मेकर्स ने इसे पोस्टपोन किया।