Sikandar Online Leaked: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के फैंस कब से उनकी फिल्म सिकंदर का इंतजार कर रहे थे. वहीं अब सलमान खान के फैंस का इंतजार खत्म हुआ. जी हां, 30 मार्च, 2025 को सिकंदर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं. लेकिन ऐसे में मेकर्स को बड़ा झटका लगा है. ऐसा इसलिए क्योंकि रिलीज के कुछ घंटे बाद ही सिकंदर ऑनलाइन लीक हो गई.
पढ़ें :- फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का पहला लुक देख अंचभित हुए फैंस, डायरेक्टर ने कह डाली बड़ी बात
अब ये खबर सलमान के मेकर्स के लिए अच्छी नहीं है. इसका असर सिकंदर के कलेक्शन पर भी पड़ सकता है. सलमान खान और रश्मिका मंदाना की मच अवेटेड फिल्म सिकंदर रिलीज होते ही अब फुल एचडी क्वालिटी में ऑनलाइन लीक हो गई है. ये फिल्म तमिलरॉकर्स, मूवीरुलज़, फिल्मीज़िला और टेलीग्राम ग्रुप जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर फ्री में देखने के लिए उपलब्ध है.
इन वेबसाइट्स पर फिल्म के अवैध डाउनलोड और स्ट्रीमिंग लिंक दिए गए हैं. फिल्म के पायरेसी का शिकार होने की वजह से इसके बॉक्स ऑफिस नंबर्स पर काफी असर पड़ सकता है. वहीं एक एक्स यूजर ने भी दावा किया है कि ‘सिकंदर’ ऑनलाइन लीक हो गई है.
#Sikandar PRE-HD LEAKED before official release
pic.twitter.com/ifRePjn5Wb — BFilmy Official (@BFilmyOfficial_) March 29, 2025
पढ़ें :- खुदा के मुकाबले हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहतर हैं, कुछ तो ख्याल करते हैं..., जानें जावेद अख्तर ने ऐसा क्यों कहा?
ए आर मुरुगॉदास के निर्देशन में बनी फिल्म सिकंदर में सलमान खान के साथ-साथ रश्मिका मंदाना, प्रतिक बब्बर और शरमन जोशी सहित कई स्टार्स हैं. वहीं इस फिल्म को लोग सोशल मीडिया पर ब्लॉकबस्टर और पैसा वसूल बता रहे हैं. अब देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है.