UP Election 2022: सपा ने शुक्रवार को अपना 10 सूत्री संकल्प पत्र जारी किया है। साथ ही कहा कि इस संकल्प को सपा सरकार बनने पर पूरा किया जाएगा और इस संकल्प पत्र में सपा सरकार बनने पर 300नि यूट बिजली फ्री दी जाएगी।
पढ़ें :- Viral Video: SDM की गाड़ी के बोनट पर युवक और बार बाला ने जमकर लगाए ठुमके, वायरल हो रहा है वीडियो
जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है। सभी पार्टी लोगों को अलग-अलग तरह से आश्वासन देकर अपनी तरफ लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को 10 सूत्री संकल्प पत्र जारी किया जिसमें वे सपा सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया।
और साथ ही 15 दिन में गन्ना किसानों का भुगतान किया जाएगा, इसके लिए फॉर्मर रिवाल्विंग फंड बनाया जाएगा। किसानों को ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा और साथ ही प्रत्येक फसल के लिए MSP प्रदान की जाएगी। किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त दी जाएगी।
बताया जा रहा है कि समाजवादी पेंशन योजना को फिर शुरू किया जाएगा। जिसके तहत 18,000 प्रति वर्ष गरीब वृद्धों, जरूरत मंद महिलाओं एवं बीपीएल परिवारों को दिया जाएगा।