Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. समाजवादी पार्टी ने 10 सूत्री संकल्प पत्र किया जारी, सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त

समाजवादी पार्टी ने 10 सूत्री संकल्प पत्र किया जारी, सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त

By प्रिया सिंह 
Updated Date

UP Election 2022: सपा ने शुक्रवार को अपना 10 सूत्री संकल्प पत्र जारी किया है। साथ ही कहा कि इस संकल्प को सपा सरकार बनने पर पूरा किया जाएगा और इस संकल्प पत्र में सपा सरकार बनने पर 300नि यूट बिजली फ्री दी जाएगी।

पढ़ें :- IPL Auction: भारतीय खिलाड़ियों पर खूब बरस रहे रुपये, पंत, श्रेयस ही नहीं ये खिलाड़ी भी महंगी कीमत में बिके

जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है। सभी पार्टी लोगों को अलग-अलग तरह से आश्वासन देकर अपनी तरफ लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को 10 सूत्री संकल्प पत्र जारी किया जिसमें वे सपा सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया।

और साथ ही 15 दिन में गन्ना किसानों का भुगतान किया जाएगा, इसके लिए फॉर्मर रिवाल्विंग फंड बनाया जाएगा। किसानों को ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा और साथ ही  प्रत्येक फसल के लिए MSP प्रदान की जाएगी। किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त दी जाएगी।

बताया जा रहा है कि समाजवादी पेंशन योजना को फिर शुरू किया जाएगा। जिसके तहत 18,000 प्रति वर्ष गरीब वृद्धों, जरूरत मंद महिलाओं एवं बीपीएल परिवारों को दिया जाएगा।


पढ़ें :- IPL Auction: आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा
Advertisement