Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. समाजवादी पार्टी वाले दुर्दांत अपराधियों के सामने रगड़ते थे नाक, अपने संस्कार के अनुरूप धर्माचार्यों को बोलते हैं माफिया: सीएम योगी

समाजवादी पार्टी वाले दुर्दांत अपराधियों के सामने रगड़ते थे नाक, अपने संस्कार के अनुरूप धर्माचार्यों को बोलते हैं माफिया: सीएम योगी

By शिव मौर्या 
Updated Date

गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को घंटाघर स्थित रामलीला मैदान में आयोजित रोजगार मेला में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने 10,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति-पत्र, 6,000 युवाओं को टैबलेट/स्मार्टफोन एवं 632 लाभार्थियों को ₹357 करोड़ के ऋण वितरण किया। उन्होंने कहा कि, डबल इंजन की सरकार ‘डबल स्पीड’ के साथ जन-जन के विकास, सम्मान व सुरक्षा तथा युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। इसके साथ ही बाबा श्री दूधेश्वर नाथ जी की पावन धरा के सतत विकास के लिए ₹757 करोड़ से अधिक लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास भी किया।

पढ़ें :- One Nation, One Election: सीएम योगी बोले-यह निर्णय विकास और समृद्ध लोकतंत्र की सुनिश्चितता में 'मील का पत्थर' सिद्ध होगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि, आज हमारा गाजियाबाद कितना बदल चुका है। मुझे याद है आज से पहले हम लोग गाजियाबाद आत थे तो क्या स्थिति हुआ करती थी। आज गाजियाबाद एक स्मार्ट सिटी बन चुका है। सात वर्ष पहले जो लोग गाजियाबाद आए होंगे वो आज पहचान नहीं पायेंगी। हम लोग गाजियाबाद में AIIMS, दिल्ली के एक सेटेलाइट सेंटर की भी तैयारी करने जा रहे हैं। AIIMS की स्वास्थ्य सुविधाएं गाजियाबाद में भी प्राप्त होंगी, इसके लिए हम लोग अपने प्रस्ताव को आगे बढ़ा चुके हैं।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, समाजवादी पार्टी वाले दुर्दांत माफिया और अपराधियों के सामने नाक रगड़ते थे। ये अपने संस्कार के अनुरूप धर्माचार्यों को माफिया बोलते हैं। औरंगजेब की आत्मा सचमुच इनके अंदर घुस चुकी है। उन्होंने कहा कि, ये लोग युवाओं का शोषण करते थे और किसानों को आत्महत्या करने को मजबूर करते थे। इनके कारण ही कैराना जैसी घटनाएं हुईं लेकिन आज उत्तर प्रदेश में बेटी भी सुरक्षित और व्यापारी का भी सम्मान है। युवाओं के लिए रोजगार है तो किसान भी आत्मसम्मान से आगे बढ़ने का काम कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी, इन्हें न देश की चिंता है, न समाज की चिंता है…परिवार आधारित इन पार्टियों का देश के प्रति, समाज के प्रति कोई दायित्व नहीं रह गया है। पिछले कुछ दिनों से बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले जितने भी दरिंदे पकड़े जा रहे हैं, उन सबके संबंध समाजवादी पार्टी से ही हैं…यानी समाजवादी पार्टी आज दरिंदों का एक गैंग बन चुकी है।

इसके साथ ही कहा, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की सरकार के समय जो उत्तर प्रदेश, देश के विकास में बैरियर माना जाता था। आज वही उत्तर प्रदेश, देश की अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है।

 

पढ़ें :- UP IPS Transfer : योगी सरकार ने 3 आईपीएस व दो पीपीएस अफसरों का किया तबादला, मानुष पारिक को पुलिस अधीक्षक नगर बरेली नियुक्त
Advertisement