संभल। यूपी के संभल जिले में मुस्लिम शख्स पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर लगी रद्दी पेपर में नॉनवेज पैक करने मामला सामने आया है। इस पर माहौल खराब करने की कोशिश का आरोप लगा है। इसके बाद हिंदू संगठन विरोध पर उतर आए और मामला बढ़ता देख संभल पुलिस ने केस दर्ज करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पढ़ें :- नौतनवा में छापेमारी में तस्करी के लिए रखा लाखों का कपड़ा और कास्मेटिक पकड़ा गया
बता दें कि यह घटना सदर कोतवाली इलाके में शंकर चौराहा के पास स्थित महक रेस्टोरेंट की है, जहां होटल मालिक तालिव बिरयानी बेचता है। उसने नॉन-वेज को देवी-देवताओं की तस्वीर लगे एक रद्दी पेपर में लपेटकर दे दिया। इसकी फोटो खींचकर हिंदू समुदाय ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया और इसकी शिकायत की गई। इसके बाद पुलिस ने होटल पर पहुंच कर आपत्तिजनक सभी रद्दी अखबार कब्जे में लिया और आरोपी होटल मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में संभल सदर सीओ ने कहा कि इस तरह की हरकतें करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। तो वहीं हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय अध्यक्ष कपिल दीवाना ने कहा कि मुस्लिम समुदाय भाईचारे की बात करते हैं। उनका धर्म, धर्म है लेकिन हमारा धर्म, धर्म नहीं है। अगर ऐसा अखबार आ भी गया तो वो चाहता तो उन पेपरों को होटल से हटा सकता था। उसके पास ऐसे ही 100 से ज्यादा अखबार थे। इससे हिन्दू समाज की भावना को ठेस पहुंचा है।
इस मामले में सीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि होटल से अवैध समान के साथ एक अभियुक्त तालिव को गिरफ्तार किया है। सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है। अगर आगे भी कोई व्यक्ति धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाएगा तो उसको भी जेल भेजा जायेगा।