Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Sana Marin Defeated in Election : फिनलैंड में सना मारिन को झटका , इस नेता ने लहराया परचम

Sana Marin Defeated in Election : फिनलैंड में सना मारिन को झटका , इस नेता ने लहराया परचम

By अनूप कुमार 
Updated Date

Sana Marin Defeated in Election : फिनलैंड (Finland ) में रविवार, 2 अप्रैल 2023 को हुए आम चुनाव में प्रधानमंत्री सना मरिन (Sanna Marine) की पार्टी को जबरदस्त हार मिली है। हालांकि प्रधानमंत्री सना मारिन की सोशल डेमोक्रेट्स पार्टी (Social Democrats) सत्ता में दूसरी बार वापसी के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही थीं।
दक्षिणपंथी पार्टी द्वारा देश की आर्थिक समस्याओं को मुद्दा बनाने के बाद कांटे के संसदीय चुनाव में सना मारिन की पार्टी हार गई। 53 वर्षीय पेटेरी ओर्पो के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय गठबंधन पार्टी को सबसे अधिक वोट मिले। वहीं फिनलैंड की प्रधानमंत्री की सोशल डेमोक्रेट्स पार्टी तीसरे स्थान पर रही।

पढ़ें :- ISRO और SpaceX की साझेदारी कामयाब, भारत की सबसे एडवांस कम्युनिकेशन सैटेलाइट GSAT-N2 लॉन्च

फिनलैंड की 200 सदस्यीय संसद ‘एदुसकुंता’ में निर्वाचन के लिए 22 राजनीतिक पार्टियों के 2,400 से ज्यादा उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। देश के पंजीकृत मतदाताओं में से करीब 40 फीसदी ने पहले ही अपने मत डाल दिए हैं।

यूरोप की सबसे युवा नेताओं में शामिन मारिन (37) को कोविड-19 महामारी से निपटने और उसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए खूब तारीफें मिली हैं। राष्ट्रपति एस. निनिस्तो के साथ मिलकर फिनलैंड को सफलतापूर्वक नाटो में शामिल कराने का श्रेय भी उन्हें जाता है। इतना ही नहीं, यूक्रेन का मुखर समर्थन करने के कारण अब दुनिया के नक्शे पर भी वह नजर आने लगी हैं।

Advertisement