लखनऊ। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में निःशुल्क संस्कार पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। विराट खंड-4 में विराटेश्वर महादेव मंदिर के अंदर यह संस्कार पाठशाला चलाई जा रही है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पूरब भाग ने यह एक नई पहल शुरू की है। उसके अंदर जो भी बच्चे आते हैं उनको संस्कार सिखाए जाते हैं। पूर्वभाग के भाग कार्यवाह ज्योति प्रकाश ने कहा कि गोमतीनगर के सभी निवासियों से निवेदन है कि अपने बच्चों को इस संस्कार पाठशाला में भेजें। ताकि बच्चे इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
पढ़ें :- Lucknow News: इंडियन ओवरसीज बैंक लॉकर चोरी मामले में पुलिस ने किया एनकाउंटर; एक बदमाश को लगी गोली
ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में निःशुल्क संस्कार पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। विराट खंड-4 में विराटेश्वर महादेव मंदिर के अंदर यह संस्कार पाठशाला चलाई जा रही है। pic.twitter.com/7d1K8m5KGu
— santosh singh (@SantoshGaharwar) June 2, 2024
उन्होंने कहा कि यह एक तरह से समाज सेवा का काम है। इस कार्यशाला में आने वाली नई पीढ़ी अपने संस्कार और अपने धर्म के बारे में जागरूक होगी। इस दौरान बच्चों को हनुमान चालीसा का पाठ, गायत्री मंत्र का जाप व अन्य कई मंत्रों का जाप कराया गया। उन्होंने बताया कि मोहल्ले के बच्चों को एकत्रित कर उन्हें सनातन धर्म के प्रति जागरूक करने के साथ ही वैदिक मंत्र, दैनिक क्रिया जैसे प्रातः स्मरण, स्नान मंत्र, भोजन मंत्र व अनेक प्रकार के मंत्रों को सिखना है। इन्हें मंत्रों के अलावा हिंदू धर्म के प्रति जागरूक करना,हिंदू धर्म के रिति-निति तथा अनेक धार्मिक कथा भी सुनाया जाता है।
पढ़ें :- Darbar Day : कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज मैदान में ओल्ड बॉयज ने दिखाया जलवा,वर्तमान छात्रों को 145 रनों से हराया
यह संस्कार पाठशाला सप्ताह 3 दिन (रविवार , बुधवार व शुक्रवार) संचालित होगी। इसकी टाइमिंग सुबह 8:00 से 9:00 बजे तक रहती है। भाग के पूर्व बौद्धिक प्रमुख आचार्य कुंदन लाल शर्मा, आचार्य अशोक तिवारी, विराट दो शाखा के कार्यवाह डॉ. डीपी पाठक आदि शामिल हुए।