Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Sapna Choudhary Dance Video: देसी भाभी अंदाज में सपना चौधरी ने बताया चक्की नीचे भूत, वीडियो ने उड़ाया होश

Sapna Choudhary Dance Video: देसी भाभी अंदाज में सपना चौधरी ने बताया चक्की नीचे भूत, वीडियो ने उड़ाया होश

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Sapna Choudhary Dance Video: हरयाणवी डांसर और फेमस एक्ट्रेस सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने ऑफिशियल  इंस्टा अकाउंट (Official Instagram account)  पर अपने हाल ही में रिलीज हुए गाने ‘चक्की नीचे भूत’ पर वीडियो बनाया है।

पढ़ें :- Malti Mary's 3rd Birthday: मालती मैरी केतीसरे बर्थडे पर प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने किया स्पेशल पोस्ट

आपको  बता दें, इस वीडियो में वह नीले रंग के सूट में सिर पर पल्लू लिए नजर आ रही हैं। साथ ही हाथों में नीली और गोल्डन रंग की चूड़ियां पहने हुए सपना (Sapna Choudhary)  काफी खूबसूरत लग रही हैं।

Sapna Choudha ने शेयर किया वीडियो 

फैंस भी सपना (Sapna Choudhary)  की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘मैम आप बेस्ट हैं’, तो दूसरे ने लिखा, ‘बहुत बढ़िया मैम, आप मुझे बहुत पसंद हैं।’ वीडियों में सपना (Sapna Choudhary)  अपने पिया से घर में भूत के घूस आने की शिकायत कर रही हैं।


सपना चौधरी (Sapna Choudhary)  और रेणुका पवार का गाना ‘चक्की नीचे भूत’ 20 जून को रिलीज हुआ है। गाना अभी भी यूट्यूब पर 11 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। गाने में दिखाया गया है कि सपना (Sapna Choudhary)  के घर में भूत घूस आया है और उन्हें बहुत डर लग रहा है, जिसे देखकर आपको खूब मजा आएगा। सपना का ये गाना उनके बाकी गानों से एकदम अलग है। इसे देखकर आपका ठुमके लगाने का भी मन करेगा और ये हंसी भी दिलाएगा।

Advertisement