बॉलीवुड फिल्मों की जानी मानी मशहूर एक्ट्रेस सारा अली खान को गुस्सा भी आता है? सारा अली खान का नया वीडियो देखने के बाद शायद आपके जहन में भी यही बात आए। पिछली रात सारा को किसी स्क्रीनिंग में जाते हुए देखा गया। मूवी थियेटर जाने से पहले सारा अली खान ने पैप्स को पोज दिए। मगर बाद में उन्हें गुस्सा आ गया।
पढ़ें :- Aaliyah Kashyap Wedding Reception: सुहाना खान को साड़ी में भीं देख भड़के ट्रोलर्स, कहा- चलना तक तो आता नहीं...
सारा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें पैपराजी के बार-बार तस्वीरें क्लिक करने पर वो गुस्सा हो जाती हैं। सारा फोटोग्राफर्स को वहां से जाने को बोलती हैं। सारा पहले तो पैप्स को हंसकर ग्रीट करती हैं। मगर बार-बार क्लिक किए जाने पर वो नाराज हो जाती हैं।
आपको बता दें, सारा अली खान बोलती हैं- सर प्लीज अभी बंद करो, हो गया बहुत हो गया। सारा का ये वीडियो देख प्रशंसक सरप्राइज हो गए हैं। क्योंकि हमेशा हंसने मुस्कुराने एवं चिल रहने वाली सारा का ऐसा गुस्सा प्रशंसकों ने कम ही देखा है।
वही कमेंट सेक्शन में लोग पूछ रहे हैं कि सारा को क्या हुआ है? कई लोग पैप्स पर नाराज होते नजर आए। उन्होंने सेलेब्स को स्पेस देने की मांग की। वही एक शख्स ने पैपराजी पर तंज कसते हुए लिखा- जीने दो भाई, उनकी भी जिंदगी है। क्यों हमेशा पीछे पड़े रहते हो। बता दे कि सारा स्क्रीनिंग में व्हाइट सूट में पहुंची थीं। नॉन ग्लैमरस लुक में सारा अली खान दिखाई दी। उनकी सिंपलिसिटी की लोगों ने प्रशंसा की है। वही वर्कफ्रंट पर सारा की पिछली मूवी ‘जरा हटके जरा बचके’ थी। जो कि हिट रही। सारा अली खान की आगामी फिल्मों में ऐ वतन मेरे वतन, मेट्रो इन दिनों सम्मिलित हैं।