Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. Sara Khan Umrah: सारा खान ने किया पहला उमराह, काला बुर्का पहने तस्वीरें हुई वायरल

Sara Khan Umrah: सारा खान ने किया पहला उमराह, काला बुर्का पहने तस्वीरें हुई वायरल

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Sara Khan Umrah: रमजान का पाक महीना चल रहा है. इस महीने हर कोई अपने लिए नेकियां बटोरने में लगा हुआ है. अब तक कई सेलेब्स रमजान के महीने में उमराह के लिए साउदी अरब जा चुके हैं. वहीं अब रमजान के पाक महीने में टीवी एक्ट्रेस सारा खान (Sara Khan) ने भी अपना पहला उमराह मुकम्मल कर लिया है. सारा खान ने अपने उमराह की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं.

पढ़ें :- Christmas Special video: Shilpa Shetty के घर पहुंचा सेंटा, वियान और समीशा को दिए ढेर सारे गिफ्ट

सारा (Sara Khan) ने इस दौरान मक्का में मौजूद हैं जहां वो काला बुर्का पहने नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है- मैं सवाल किया करती थी लोग तस्वीरें लेने और दिखावा करने के लिए धार्मिक स्थलों पर क्यों जाते हैं. लेकिन जब मैंने अल हरम गई तो मेरे परिवार और दोस्त मुझसे प्रेरित हुए और अब वो भी यहां आने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं.


एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि- यहां आकर मुझे दूसरों को प्रेरित करने का एहसास हुआ. अब मैं दोस्तों के साथ अपनी ट्रिप लिस्ट में उमराह को शामिल कर सकती हूं. बता दें कि सारा ने अपना उमराह अपनी बेहद करीबी दोस्त रिहाला के साथ किया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में रिहाना को भी शुक्रिया किया है.


सारा ने लिखा- मेरी इस खूबसूरत जर्नी में मेरी साथ बनने के लिए मेरी सॉल सिस्टर रिहाला को बहुत शुक्रिया.बता दें कि सारा खान टीवी सीरियल ‘विदाई सपना बाबूल का’ से घर-घर में फेमस हुई थी. इसके बाद एक्ट्रेस बिग बॉस और लॉकअप सीजन 1 में भी नजर आई हैं.

पढ़ें :- Indecent Comment Case : पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, आजम खान और एसटी हसन भी हैं आरोपी

 

Advertisement