Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Sarfaraz Khan : पहले ही टेस्ट में छा गए सरफराज खान, धमाकेदार फिफ्टी जड़कर बना डाला रिकॉर्ड

Sarfaraz Khan : पहले ही टेस्ट में छा गए सरफराज खान, धमाकेदार फिफ्टी जड़कर बना डाला रिकॉर्ड

By Abhimanyu 
Updated Date

Sarfaraz Khan : राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा टेस्ट मैच (India vs England 3rd Test Match) 9 दिनों के अंतराल के बाद आज यानी 15 फरवरी से खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के लिए डेब्यू करने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने धमाकेदार अर्धशतक जड़ दिया। इसके साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

पढ़ें :- IND vs NZ 3rd Test Day 3: न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 174 रनों पर सिमटी; भारत को मिला 147 रनों का लक्ष्य

दरअसल, सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को लंबे समय के इंतजार के बाद इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला है और इस मैच में उन्होंने सबका दिल भी जीता है। सरफराज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 48 गेंद में फिफ्टी जड़ दी। अपनी फिफ्टी को पूरा करने में उन्होंने 7 चौके और एक छक्का भी लगाया। इसी के साथ सरफराज डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

हालांकि, रविन्द्र जडेजा के साथ सरफराज गफलत का शिकार हो गए और वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। सरफराज खान 66 गेंद में 62 रन बनाकर आउट हुए। उनके रन आउट होने पर कप्तान रोहित शर्मा भी काफी नाराज दिखाई पड़े।

Advertisement