Sarfaraz Khan Test Century: बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में 46 रनों पर ऑल आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में जबर्दस्त वापसी की है। टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए थे। जिसके बाद खेल के चौथे दिन सरफराज खान ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है। इस दौरान सरफराज खान ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक भी जड़ दिया।
पढ़ें :- IND vs AUS: केएल राहुल के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी हुए चोटिल, अभ्यास के दौरान घुटने पर लगी चोट
बेंगलुरु टेस्ट के चौथे दिन सरफराज खान ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला टेस्ट शतक जड़कर भारत को पारी की हार के संकट से लगभग बाहर निकाल दिया है। सरफराज ने 110 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया। भारत ने दूसरी पारी में 93 ओवर खेलकर 294 रन बना लिया है। सरफराज खान 130 गेंदों पर 107 रन बनाकर नाबाद हैं और ऋषभ पंत 32 गेंदों पर 23 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद हैं। हालांकि, भारत अभी भी न्यूजीलैंड से 62 रन पीछे है।