Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सरकारी नौकरी: आबकारी विभाग की प्रयोगशाला में खाली पदों पर होंगी भर्ती

सरकारी नौकरी: आबकारी विभाग की प्रयोगशाला में खाली पदों पर होंगी भर्ती

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

लखनऊ: प्रदेश सरकार ने राज्य के आबकारी विभाग की प्रयोगशालाओं में कार्यरत तकनीकी कर्मियों के लिए सेवा नियमावली मंजूर कर दी है। अब इन प्रयोगशालाओं में खाली पदों पर भर्तियां हो सकेंगी। अभी तक इन कर्मियों के लिए अलग से कोई सेवा नियमावली नहीं थी। यह तकनीकी कर्मचारी इन प्रयोगशालाओं में शराब व बीयर आदि की गुणवत्ता की जांच करते हैं।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश वी. रामसुब्रमण्यम एनएचआरसी के अध्यक्ष नियुक्त

विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय आर.भूसरेड्डी ने बताया कि अभी तक सेवा नियमावली न होने की वजह से इन प्रयोगशालाओं में कार्यरत तकनीकी कर्मियों के खाली पदों पर भर्ती नहीं हो पा रही थी। लगातार सेवानिवृत्ति की वजह से तमाम पद खाली हो गये थे। यह चार प्रयोगशालाएं गोरखपुर, प्रयागराज, मेरठ और लखनऊ में स्थित हैं जिनमें अब नाममात्र के तकनीकी कर्मचारी बचे हैं।

उन्होंने बताया कि कैबिनेट के इस फैसले के बाद अब उनका विभाग इन खाली पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन भेज सकेगा। सोमवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिये आबकारी विभाग द्वारा इस बाबत लाये गये प्रस्ताव के तहत उ.प्र.आबकारी प्राविधिक सेवा नियमली 2021 प्रख्यापित की गयी।

Advertisement