Commonwealth Games 2022 : बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आज 11 वें दिन बैडमिंटन में पुरुष डबल्स के फाइनल में सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। सात्विक-चिराग ने फाइनल में इंग्लैंड के लेन बेन और सीन मेंडी को सीधे गेम में 21-15, 21-13 से मात दी है। सात्विक साईराज रैंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी ने सेमीफाइनल मुकाबले में मलेशिया के चैन पैंग सून और टैन कियान मेंग से की जोड़ी को 21-6, 21-15 से मात देकर फाइनल का टिकट हासिल किया था।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
HISTORY CREATED- DYNAMIC DUO ON A ROLL
@satwiksairaj / @Shettychirag04 are VICTORIOUS over their English opponents with a score of 0-2 at the #CommonwealthGames2022 This is the 1⃣st ever Indian Men's Doubles Badminton
Medal in the #CWG Brilliant Feat! #Cheer4India pic.twitter.com/xR9Cr9bx5x
पढ़ें :- राहुल गांधी का सीधा अटैक, बोले-अगर पीएम मोदी ने पढ़े होते संविधान तो नहीं फैलाते नफरत
— SAI Media (@Media_SAI) August 8, 2022
ऐसा रहा मुकाबला
सात्विक रेड्डी और चिराग शेट्टी ने दूसरे गेम में भी दमदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गेम इंटरवेल के समय 11-10 की बढ़त ले ली है। सात्विक-चिराग अब 17-12 से आगे हो गए हैं और उनका मेडल जीतना लगभग तय दिख रहा है।
सात्विक रेड्डी और चिराग शेट्टी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहला गेम 21-15 से अपने नाम कर लिया. पहले गेम के दौरान एक भारतीय जोड़ी ने लगातार पांच प्वाइंट हासिल किए जो उनके लिए फायदेमंद रहा।
पढ़ें :- Viral Video : साइबर अपराधी ने पुलिस अधिकारी को ही कर दिया वीडियो कॉल, सच पता चलते ही ठग के उड़े होश
सात्विक साईराज रैंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी ने विपक्षी खिलाड़ियों की गलती का फायदा उठाते हुए 20-15 की बढ़त ले ली है. अब दोनों के पास पांच गेम प्वाइंट्स हैं।
सात्विक साईराज रैंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी ने शानदार शुरुआत करते हुए गेम इंटरवल तक इंग्लिश जोड़ी के खिलाफ 11-10 की बढ़त ले ली है। भारत ने गेम्स के 10वें दिन यानी रविवार को कुल 15 मेडल हासिल किए थे। फिर 11वें दिन भारत ने गोल्ड से खाता खोला।
दिन की शुरुआत पीवी सिंधु ने वूमेन्स एकल फाइनल में जीते के साथ की। फिर लक्ष्य सेन ने मेन्स सिंगल्स में गोल्ड जीतकर भारत को दिन का दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया। भारत के नाम कुल 61 मेडल हो गए हैं जिसमें 22 गोल्ड, 16 सिल्वर एवं 23 ब्रॉन्ज शामिल रहे।