Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Satyabhama First poster Out: Kajal Agrawal की ‘सत्यभामा’ का पहला पोस्टर हुआ रिलीज

Satyabhama First poster Out: Kajal Agrawal की ‘सत्यभामा’ का पहला पोस्टर हुआ रिलीज

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Satyabhama First poster Out: अपनी प्रेग्नेंसी के कारण ब्रेक के बाद अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने फिल्म ‘भगवंत केसरी’ से टॉलीवुड में वापसी की है। अब वह आगामी महिला केंद्रित फिल्म ‘सत्यभामा’ में नजर आएंगी, जिसमें वह एक निडर पुलिसकर्मी की भूमिका निभाएंगी।

पढ़ें :- Rupali Ganguly के साथ हुआ भयंकर हादसा, माथे पर आई गंभीर चोट

फिल्म का टीज़र 10 नवंबर को रिलीज़ किया जाएगा। काजल अग्रवाल शंकर की ‘इंडियन 2’ में कमल हासन, सिद्धार्थ और रकुल प्रीत सिंह के साथ अभिनय करने के लिए भी तैयार हैं, जो अप्रैल में रिलीज़ होने वाली है।  अभिनेत्री काजल अग्रवाल अपनी आगामी एक्शन फिल्म ‘सत्यभामा’ में पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में नजर आने वाली हैं।


फिल्म का फर्स्ट पोस्टर देखकर कोई भी अंदाजा लगा सकता है कि ‘सत्यभामा’ में काजल अग्रवाल पुलिस वाली बन दबंगई दिखाने के लिए तैयार हैं। काजल अग्रवाल ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर इंस्टाग्राम पर साझा किया। इस पोस्टर में काजल को बंदूक रीलोड करते देखा जा सकता है। बता दें, फिल्म में काजल के किरदार का नाम सत्यभामा होगा।

Advertisement