नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी सरकार ने अपना जवाब दाखिल किया। सुप्रीम कोर्ट में शपथपत्र देकर यूपी सरकार ने कांवड़ संघों की तरफ से यात्रा स्थगित करने की आधिकारिक जानकारी दी है।
पढ़ें :- श्रीराम जन्मभूमि का यह भव्य मंदिर सनातन धर्म के सभी स्थलों के लिए प्रेरणा का एक नया केंद्रबिंदु बनने वाला है : सीएम योगी
वहीं, यूपी सरकार के इस जवाब से संतुष्ट सुप्रीम कोर्ट ने मामले को निस्तारित कर दिया है। वहीं, केरल में कोरोना के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोत्तरी के बीच बकरीद पर कोविड प्रोटोकाल में ढील दिया गया है।
सुप्रीम कोर्ट ने इसका संज्ञान लिया और मंगलवार तक इस पर केरल सरकार से जवाब तलब किया है। बता दें कि, कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए यूपी में कांवड़ यात्रा की अनुमति को लेकर कई सवाल उठने लगे थे।
इसको लेकर राज्य सरकार ने कावंड़ संघों से वार्ता की। वहीं, इस वार्ता में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए कांवड़ संघ ने इस साल भी यात्रा स्थगित रखने का निर्णय लिया।