Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. School Closed: सर्दी और कोहरे के चलते नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों में 29 दिसंबर से 30 दिसंबर तक छुट्टी, कई जिलों में समय बदला

School Closed: सर्दी और कोहरे के चलते नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों में 29 दिसंबर से 30 दिसंबर तक छुट्टी, कई जिलों में समय बदला

By संतोष सिंह 
Updated Date

School Closed: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत सर्दी और कोहरे की चपेट में है। धुंध की वजह से कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो हो गई है। कंपकपाने वाली ठंड पड़ रही है। सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। ऐसे में नोएडा में सर्दी और कोहरे को देखते हुए नर्सरी से कक्षा 12 तक के छात्रों का सभी स्कूलों में 29 दिसंबर से 30 दिसंबर तक प्रशासन ने अवकाश घोषित किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जनपद गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने साफ तौर पर निर्देश दिए है कि जिले के सभी स्कूलों में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक घने कोहरे एवं अत्यधिक सर्दी को देखते हुए छुट्ठी कर दी गयी है।

पढ़ें :- School closed: शुक्रवार को कक्षा 10 तक के स्कूल रहेंगे बंद, जानिए क्यों लिया गया फैसला

जिले में संचालित समस्त बोर्ड सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी व अन्य बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालय व परिषदीय विद्यालय, राजकीय विद्यालय, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में अवकाश रहेगा। आदेश में यह भी डीएम की ओर से निर्देश दिया गया है कि अवकाश के दौरान सभी विद्यालयों के समस्त शिक्षक व कर्मचारी यथावत कार्य करते रहेंगे।

पिछले कई दिनों से जिले में घना कोहरा पड़ रहा है। सुबह सबेरे स्‍कूल जाने वाले बच्‍चों को दिक्‍कत का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन के फैसले से बच्‍चों को दो दिन के लिए आराम मिल जाएगा। इसी तरह हापुड़ में भी कक्षा 12 तक के स्‍कूल 28 और 29 दिसंबर को बंद किए गए हैं। हालांकि स्‍कूल स्‍टाफ को आना पड़ेगा।

दूसरी ओर, गाजियाबाद में स्‍कूलों का समय बदल दिया गया है। अब यहां कक्षा 1 से आठ तक के स्‍कूल सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक चलेंगे। अलीगढ़ में भी ठंड की वजह से कक्षा 1 से 12 तक सभी स्‍कूल 28 और 29 दिसंबर को बंद रहेंगे। आगरा में शीतलहर के चलते कक्षा 1 से आठ तक के सभी स्‍कूलों में 28 दिसंबर को छुट्टी है।

 

पढ़ें :- UP Air Pollution : योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी के 8 जिलों में अगले आदेश तक 12वीं तक के स्कूल बंद, सिर्फ ऑनलाइन क्लास

 

Advertisement