पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: भारत-नेपाल सीमा पर स्थित अंतरराष्ट्रीय कस्बा सोनौली में बुधवार दोपहर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध पटाखों का भंडाफोड़ हुआ। यह छापेमारी उप जिलाधिकारी (एसडीएम) नौतनवा नवीन कुमार और क्षेत्राधिकारी (सीओ) अंकुर गौतम के नेतृत्व में की गई। इस दौरान नगर पंचायत सोनौली के अधिशासी अधिकारी राहुल यादव समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
पढ़ें :- “सेवा भारती ने स्कूली बच्चों में जगाई जागरूकता—बाल विवाह रोकने का दिया सशक्त संदेश”
सूत्रों के अनुसार, प्रशासन को लगातार सूचना मिल रही थी कि सोनौली कस्बे में कुछ दुकानदार भारी मात्रा में पटाखों को अवैध रूप से भंडारित कर रखे हैं। ये पटाखे न केवल स्थानीय बाजार में बेचे जा रहे थे, बल्कि इनकी तस्करी नेपाल तक किए जाने की भी जानकारी मिली थी।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए बुधवार दोपहर प्रशासनिक टीम ने एसएसबी रोड स्थित एक कटरे में छापा मारा, जहां से भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए गए। मौके पर मौजूद टीम ने सभी पटाखों को तत्काल जब्त कर लिया।
इस कार्रवाई से पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि अन्य दुकानदार भी अब अपने-अपने गोदामों से पटाखे हटाने में जुटे हैं ताकि कार्रवाई से बचा जा सके।
इस संबंध में उप जिलाधिकारी नौतनवा नवीन कुमार ने बताया —
पढ़ें :- अयोध्या में बिना मुआवजा किसानों की भूमि अधिग्रहण की शिकायत नितिन गडकरी तक पहुंची, मंत्री ने सपा सांसद अवधेश प्रसाद को दिया जांच का आश्वासन
“लगातार सूचना मिल रही थी कि सोनौली कस्बे में अवैध रूप से पटाखे रखे गए हैं। शासन का स्पष्ट आदेश है कि आबादी वाले क्षेत्र में न तो पटाखों का भंडारण किया जाए और न ही बिक्री की जाए। इसी के तहत यह कार्रवाई की गई है। भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए गए हैं।”
पढ़ें :- लखनऊ की बेटी ने अमेरिका में रचा इतिहास : वॉशिंगटन के रेडमंड शहर की काउंसलर मेनका सोनी ने गीता हाथ में लेकर ली शपथ