पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग में ब्रजेश और मुकेश की जोड़ी ही तय करती है कौन होगा CMO? बजट के अनुसार मिलता है जिला
जब से फिल्म पुष्पा रिलीज हुई है तब से उसका डायलॉग लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। लोग इसपर तरह तरह से वीडियो बना रहें हैं। जो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है। ऐसे में पाली के रोहट उपखंड में पदासीन उपखंड अधिकारी सुरेश कुमार का भी ऐसा ही एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में वे पुष्पा फिल्म का डायलॉग पुष्पा! मैं झुकेगा नहीं, जनता का काम रुकेगा नहीं…बोलकर कर्मचारियों को काम करने का तरीका बता रहे हैं।
बता दें कि सिणगारी ग्राम पंचायत में निरीक्षण करने पहुंचे SDM सुरेश मेघवाल ने वहां मौजूद लोगों और कर्मचारियों को सरकार के नए आदेश की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बिना परेशानी के जनता के काम एक जगह हो सकें, सरकार ने इसके लिए आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कर्मचारियों को हिदायत दी कि लोगों के काम उसी आदेश के तहत होने चाहिए।