यूपी के बाराबंकी से अजीबों गरीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला के ससुरालवालो और मायके के लोगो में जमकर लात घूंसे चले। वो सिर्फ इसलिए क्योंकि ससुरालवालों ने अपनी बहु के अस्पताल में एसी कमरा बुक नहीं कराया था।
पढ़ें :- सपा की पुनर्मतदान की मांग साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में खिल चुका है कमल : केशव मौर्य
सिविल लाइंस के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक बाराबंकी के नगर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी में रहने वाले राजकुमार ने अफने बेटे की बहु को डिलीवरी के लिए सिविल लाइंस के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था।
घर की बेटी को बिना ऐसी वाले कमरे में देख उनका गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़
ऑपरेशन के बाद बहू ने बेटी को जन्म दिया। डिलीवरी के बाद बहु को बिना एसी वाले कमरे में रखा गया था। जैसे ही इसकी भनक महिला के मायके वालों को लगी। मायके वाले अस्पताल आ पहुंचे। अपने घर की बेटी को बिना ऐसी वाले कमरे में देख उनका गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया।
पढ़ें :- महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस का बड़ा फैसला, नियुक्त किये पर्यवेक्षक
अस्पताल में ही उन्होने हंगामा काटना शुरु कर दिया। मामला इतना बढ़ गया कि मायका पक्ष और ससुराल पक्ष में जमकर लात घूसे चले। दोनो समधी आपस नें इस कदर लड़ पड़े की मामला थाने जा पहुंचा। महिला के ससुर ने अपनी बहू के मायके वालों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दे डाली।